प्रयागराज- स्वदेशी जागरण मंच की हाईकोर्ट इकाई अमेजॉन बायकॉट, फ्लिपकार्ट वायकाट , तुर्की वायकाट , चाईना वायकाट , अजरबेजान वाईकाट , विदेशी वस्तुओ के विरोध के लिए प्रदर्शन किया

आज स्वदेशी जागरण मंच हाईकोर्ट ईकाई प्रयागराज के द्वारा आयोजित विरोध मार्च - 200 से अधिक हाईकोर्ट अधिवक्ता ने अमेजॉन वायकाट , फ्लीपकार्ट वायकाट , तुर्की वायकाट , चाईना वायकाट , अजरबेजान वाईकाट , विदेशी वस्तुओ के विरोध के लिए हाईकोर्ट प्रयागराज मे प्रदर्शन किया।
स्वदेशी जागरण मंच की प्रयागराज हाईकोर्ट इकाई द्वारा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, तुर्की, चीन, अजरबैजान और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए प्रदर्शन की कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, स्वदेशी जागरण मंच ने पहले भी ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए हैं, जैसा कि 9 मई 2025 को प्रयागराज में हुई बैठक में देखा गया, जहां मंच ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करने की वकालत की थी।
इसके अतिरिक्त, मंच का उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है, और यह स्थानीय दुकानदारों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रभाव से बचाने के लिए सक्रिय रहा है,
गरिमामय उपस्थिती क्षेत्र सहसम्पर्क प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, हाईकोर्ट ईकाई संयोजक अशोक सिंह, प्रांत सम्पर्क प्रमुख विजेंद्र मणि जी , सन्तोष मिश्रा, अंजना चतुर्वेदी , जिला समन्वयक राघवेंद्र जी , रवि जयसवाल जी व काफी संख्या मे अधिवक्ता गण की उपस्थिती थी।
डा अवनीन्द्र कुमार
प्रचार प्रमुख
स्वदेशी जागरण मंच
पूर्वी उत्तर काशी प्रांत।