संकट मोचन से लौटते समय मौत ने घेरा – तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान

रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
अलीनगर, चंदौली: श्रद्धालु बनकर संकट मोचन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक की जिंदगी ने अचानक मोड़ ले लिया। मंगलवार की देर शाम अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय प्रमोद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे ने न केवल एक परिवार का चिराग बुझा दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमोद यादव, पुत्र सियाराम यादव निवासी वार्ड नंबर 16, अलीनगर, संकट मोचन मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। बिलारीडीह के समीप यूपी 67 एई 0890 नंबर के तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि प्रमोद सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने घायल अवस्था में प्रमोद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रमोद के असामयिक निधन ने लोगों को झकझोर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।