Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर वाराणसी में दर्ज हुई शिकायत

नेहा सिंह राठौर की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर वाराणसी में दर्ज हुई शिकायत
X

वाराणसी। बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के खिलाफ हनुमान सेना ने लंका थाने में दी तहरीर। अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

आरोप है कि नेहा राठौर के अनर्गल वक्तव्य से देश के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। नेहा के वीडियो पाकिस्तान की मीडिया और टेलीविजन पर लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं जिससे लोगों में काफी आक्रोश है ।

नेहा सिंह का देशद्रोही को मदद करने के आरोप

आरोप है कि भारत में रहने वाले देशद्रोही भी नेहा सिंह राठौर को आर्थिक मदद देकर वीडियो को लगातार प्रसारित कर रहे हैं। अत: नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया जाए।

अगर मुकदमा नहीं कायम हुआ तो वाराणसी की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी जिससे वाराणसी की कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।

Next Story
Share it