Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अलीनगर में दर्दनाक हादसा: कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अलीनगर में दर्दनाक हादसा: कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
X


रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

अलीनगर (चंदौली): जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी मौसी के घर से लौट रहा था। सिंघीताली ओवरब्रिज पर कंटेनर ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी संतोष बिंद (27 वर्ष) के रूप में की गई है। वह लोचन बिंद के पुत्र थे और सोमवार दोपहर अपनी मौसी के घर से लौटते समय यह हादसा हो गया। दुर्घटना सिंघीताली ओवरब्रिज के पास, पहलवान ढाबा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर (UP 65 NT 9868) तेज गति से आ रहा था और मोड़ पर संतुलन खो बैठा, जिससे उसकी टक्कर संतोष की बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संतोष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर अलीनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।घटना की सूचना जैसे ही मृतक के गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। संतोष परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जिससे पूरे परिवार का सहारा छिन गया।

क्राइम प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस ओवरब्रिज पर स्पीड कंट्रोल के लिए उचित उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Next Story
Share it