गोल्डन काशी वाटर पार्क बना नशेड़ियों का अड्डा, हंगामे से मची अफरा-तफरी

रिपोर्ट: मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
चंदौली/अलीनगर: जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर रिंग रोड स्थित गोल्डन काशी वाटर पार्क में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत कुछ युवकों ने बाइक की चाबी खोने पर जमकर बवाल काटा। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सुरक्षा में तैनात बाउंसर भी माहौल बिगड़ता देख वहां से भाग निकले।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वाटर पार्क धीरे-धीरे नशेड़ियों के अड्डे में तब्दील होता जा रहा है। प्रवेश पर नशे की स्थिति में रोक के स्पष्ट नियमों के बावजूद, संचालकों की लापरवाही के चलते आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
वहीं, पार्क में पार्किंग, प्राथमिक चिकित्सा और पर्याप्त सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव साफ देखा जा सकता है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।कुछ ही दिन पहले शुरू हुए इस वाटर पार्क को लेकर अब स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
एसडीएम मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा,पार्क के संचालन से संबंधित सभी मानकों की जांच कराई जाएगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय प्रशासन और पुलिस को अब इस पार्क की निगरानी बढ़ाने और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।