Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोमती नगर में युवक ने की भाई की हत्या, नशेबाजी में हुआ था विवाद

गोमती नगर में युवक ने की भाई की हत्या, नशेबाजी में हुआ था विवाद
X

लखनऊ। गोमती नगर के विराम खंड दो में मंगलवार तड़के सुबह युवक ने अपने भाई के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता और भाई को हिरासत में लिया है। साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

विराम खंड दो में 27 वर्षीय सब्जी विक्रेता बाबूलाल परिवार के साथ रहता है। मंगलवार तड़के सुबह उसका भाई सनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।आरोप है कि इसी बीच सनी ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिसमें बाबूलाल की मौत हो गई।

इसके बाद हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने भाई सनी और पिता से पूछताछ शुरू की है।

इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि परिवार आत्महत्या की बात कह रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। हत्या और आत्महत्या के पहलू पर जांच जारी है। रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it