Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर: प्रमुख सचिव ने किया जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

चंदौली में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर: प्रमुख सचिव ने किया जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
X


निरीक्षण के दौरान मरीजों की सुविधाओं का लिया जायजा, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को और प्रभावी बनाने पर दिए निर्देश

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली।प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल और नौबतपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल में मरीजों से संवाद करते हुए उनके अनुभवों की जानकारी ली और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी मरीजों को निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध, संवेदनशील और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन 300 बेड वाले अतिरिक्त वार्ड का भी अवलोकन किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।

अस्पताल के आईसीयू वार्ड, पेसेंट वार्ड, आकस्मिक कक्ष (इमरजेंसी), ओपीडी और निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर का भी उन्होंने दौरा किया। उन्होंने इन सभी इकाइयों में स्वच्छता, उपकरणों की उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति का मूल्यांकन किया।आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत पर्चा बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों को लंबे समय तक कतार में खड़ा न रहना पड़े और तकनीक का अधिकतम लाभ उन्हें सहजता से मिले।

निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इसी दिशा में विभागीय कार्यवाही की जा रही है।इसके उपरांत प्रमुख सचिव ने नौबतपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी भ्रमण किया। उन्होंने सभागार, कक्षा-कक्ष, जिम रूम, खेल ऑडिटोरियम हॉल सहित विभिन्न शैक्षणिक और सहशैक्षणिक सुविधाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी पढ़ाई, प्रशिक्षण और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और जरूरी सुझाव भी दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई. के. राय, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे।

Next Story
Share it