लॉन संचालकों पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई: नियम उल्लंघन पर तीन दिन में कागजात तलब, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर
मुगलसराय, चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे विवाह व कार्यक्रम लानों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अलीनगर स्थित नक्षत्र लॉन, दुल्हन पैलेस, संगम लॉन, और कृष्णा पैलेस के संचालकों को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर सभी वैध दस्तावेज और अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
एसडीएम ने बताया कि लंबे समय से इन लानों के विरुद्ध शिकायतें मिल रही थीं। विवाह और अन्य आयोजनों के दौरान लॉन के बाहर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के चलते मुख्य सड़कों पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इससे स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जांच के दौरान पाया गया कि ये लॉन ‘सराय अधिनियम’ के तहत निर्धारित मानकों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। इनमें से कई के पास स्पष्ट पार्किंग योजना नहीं है, और सुरक्षा मानकों को भी नजरअंदाज किया गया है।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि जनसुविधा और कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लॉन संचालकों को तीन दिन का समय दिया गया है। यदि निर्धारित समय सीमा में जवाब नहीं मिला या दस्तावेज अधूरे पाए गए, तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य लॉन संचालकों में भी खलबली मच गई है। अब सभी अपने दस्तावेज दुरुस्त करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने में जुट गए हैं।प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि आगे चलकर अन्य लानों की भी जांच की जाएगी, और नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।