Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी - मुलायम सिंह यादव की याद में बनाये जा रहे उपवन के पास बने यात्री शेड में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़

बिलारी -  मुलायम सिंह यादव की याद में बनाये जा रहे उपवन के पास बने यात्री शेड में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़
X

मुरादाबाद बिलारी नेता जी मुलायम सिंह यादव की याद में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़े बनाये जा रहे उपवन के पास बने यात्री शेड में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ पोस्टर फाड़े सपा विधायक ने कहा नेता जी से नफरत करने वाले नही बनने देना चाहते हैं उपवन

बिलारी। मुरादाबाद जनपद की बिलारी विधानसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव की याद में एक उपवन बनाया जा रहा है। इसका शिलान्यास हाल ही में प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा किया गया था। उपवन बनने का कार्य शुरू हो गया। शनिवार की देर रात उपवन के पास 150 मीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर के पास बने उपवन के यात्री शेड में कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए पोस्टर आदि फाड़ दिए, जिसकी सूचना सपा विधायक मुहम्मद फहीम इरफान को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। इस घटना पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई और कहा जो लोग नेता जी मुलायम सिंह यादव से नफरत करते हैं। वह इस उपवन को नही बनना देना नही चाहते हैं।मौके पर पहुंचे भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद उस्मान एडवोकेट ने असमाजिक तत्वों द्वारा पोस्टरों पर बिलारी विधानसभा के प्रथम विधायक मरहूम मुहम्मद इरफान की फोटो, बेटियों की शिक्षा तथा ट्रैफिक नियम से जुड़े स्लोगन फाड़ने का अमल न केवल भावनाएं आहत करने बल्कि अशांति फैलाने वाला है। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान के मीडिया प्रभारी द्वारा इस संबंध में असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने हेतु तहरीर भी कोतवाली बिलारी में दी गई है।

ग्रामीण बृजपाल सिंह का कहना है कि कुछ जलने वालों लोगो द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीण राजेश ने बताया कि रात को कई लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, शोर मचाने पर वह लोग भाग गए।


वारिस पाशा बिलारी


Next Story
Share it