Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यहां मुर्दे भी खा रहे थे राशन! गाजीपुर में चल रहा था ऐसा गजब का खेल, जब खुला राज तो…

यहां मुर्दे भी खा रहे थे राशन! गाजीपुर में चल रहा था ऐसा गजब का खेल, जब खुला राज तो…
X

गाजीपुर से सरकारी राशन लेने में घोटाला का मामला सामने आया है, जहां जिंदा लोगों के साथ मरे हुए लोगों का भी राशन लिया जा रहा था. वह भी एक दो नहीं बल्कि करीब 13000 मृतक सरकारी राशन का लाभ उठा रहे थे. इसका खुलासा विभाग की ओर से EKYC कराए जाने के दौरान हुआ. इसके बाद से अब राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम से जिले के सभी मृतकों का नाम काट दिया गया है, जिसमें शहरी इलाके में 436 ग्रामीण इलाके के करीब 13000 सदस्य शामिल थे.

गाजीपुर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोविड-19 के बाद से फ्री राशन की योजना चल रही है, जिसमें सभी पत्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन सस्ते गल्ले की दुकान से वितरित किया जाता है. ऐसे में इन लाभार्थियों में कई ऐसे लोग भी इसका लाभ उठा रहे थे जो पात्र नहीं थे. इन्हीं सब को देखते हुए शासन की तरफ से सभी लाभार्थियों को EKYC कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया था, जिसकी आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई थी. लेकिन उस तारीख तक भी लोगों की EKYC जब नहीं हो पाई. तब इस डेट को अब और आगे बढ़ाते हुए 30 जून तक कर दिया गया है.

12858 सदस्य का नाम हटा दिया गया

राशन कार्ड में EKYC के साथ-साथ ऐसे लाभार्थी जिनकी मौत हो चुकी है या फिर उनके परिवार के बने राशन के यूनिट में अन्य सदस्यों की मृत्यु हो चुकी है. ऐसे लोगों का भी नाम लिस्ट से हटाया जा रहा है, जिसमें से अब तक राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए जिले के करीब 13294 मृतकों का नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हटा दिया गया है, जिसमें शहरी इलाके के 436 तो ही ग्रामीण इलाके के 12858 सदस्य का नाम हटा दिया गया है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

30 जून तक EKYC कराना अनिवार्य

जिले में कुल 635446 कार्डधारक हैं, जिसमें करीब 27 लाख 86 हजार लाभार्थी हैं. इन राशन कार्ड धारकों में करीब 59537 अंत्योदय कार्ड के 204615 और पात्र गृहस्थी के 575909 कार्ड के करीब 25 लाख 81628 लाभार्थी हैं. शासन की ओर से सभी लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों का EKYC कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया, जिसके चलते अभी तक 27 लाख 86 हजार 243 में से करीब 82 प्रतिशत सदस्यों का ही EKYC हो सकता है. वहीं अब इसकी तारीख को बढ़ाते हुए शासन ने 30 जून तक EKYC कराया जाना अनिवार्य कर दिया है.

जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जिन लोगों की अभी तक EKYC नहीं हो पाई है. वह 30 जून से पहले अपने राशन कार्ड की E-KYC जरूर करा लें. इसके साथ ही अगर उनके परिवार में किसी सदस्य की मौत हो गई है तो उन लोगों का नाम भी विभाग को अवगत कराते हुए उनका नाम लिस्ट से हटाने का काम करें.

Next Story
Share it