Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सेना का अपमान नहीं सहेगा देश: भाजपा मंत्री के बयान पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

सेना का अपमान नहीं सहेगा देश: भाजपा मंत्री के बयान पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
X


मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

चंदौली/मुगलसराय:मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को मुगलसराय में उग्र प्रदर्शन किया। मंत्री ने कथित तौर पर कर्नल को आतंकवादी की बहन कहकर न केवल एक जांबाज अधिकारी का अपमान किया, बल्कि संपूर्ण भारतीय सेना के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई।

प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री पार्क से जीटी रोड तक मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की — "भारतीय सेना का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान!"। इसके बाद मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका गया।

बृजेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री से मांग की कि मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा,इस प्रकार का बयान न केवल सेना का मनोबल गिराने वाला है, बल्कि देश के नौजवानों, महिलाओं और देशभक्त नागरिकों की भावना को आहत करता है। यह संघ की संकीर्ण विचारधारा का प्रतिबिंब है। इस दौरान प्रदर्शन में रामजी गुप्ता, दयाराम पटेल, विजय गुप्ता, नवीन पांडेय, नेहाल अख्तर, अनवर सादात, संजय मिश्र, ट्रीजा एलीयट, इसरार कुरैशी, मेवालाल पटेल, संजय जयसवाल, तारिक अब्बास, साबिर राइन, इम्तियाज अहमद, ऋषि दयाल, शीवाधार राम, हेलेन पैट्रिक, इमरान आलम, मुन्नी पटेल, देवेश कुमार, कन्हैया मोदनवाल, मनोज यादव, नार्वे पैट्रिक, हयात अंसारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
Share it