डीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए किए स्थलीय निरीक्षण

चंद्रप्रभा डैम,राजदारी जलप्रपात, मुसाखाड़ और लतीफशाह बांध का किया दौरा
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/नौगढ़:जनपद चंदौली में पर्यटन को विकसित करने और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने मंगलवार को नौगढ़ और चकिया क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने चंद्रप्रभा डैम, राजदारी जलप्रपात, मुसाखाड़ बांध और लतीफशाह बांध की स्थिति का जायजा लिया। चंद्रप्रभा डैम पर चल रहे रिसाव मरम्मत कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को आपसी समन्वय के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
राजदारी स्थित गेस्ट हाउस एवं ऑडिटोरियम में सफाई व्यवस्था बदहाल पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और वन विभाग को साफ-सफाई, खाने-पीने व ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।मुसाखाड़ बांध पर जल प्रबंधन की स्थिति संतोषजनक पाई गई, हालांकि विद्युत आपूर्ति की समस्या सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही बिजली कनेक्शन अथवा सौर ऊर्जा की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
लतीफशाह बांध के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यह स्थल सिंचाई के साथ-साथ धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राजदारी एवं लतीफशाह स्थल को पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, डीडी कृषि सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।