Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुगलसराय में सड़क निर्माण के वाहन में विस्फोट, बड़ा हादसा टला

मुगलसराय में सड़क निर्माण के वाहन में विस्फोट, बड़ा हादसा टला
X


केमिकल पेंट के सिलेंडर में धमाका, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया आग पर काबू

मोहम्मद अफजल, डीडीयू नगर

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास स्थित स्टेट हाईवे रिंग रोड पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क निर्माण कार्य में लगे एक वाहन में विस्फोट हो गया। यह धमाका वाहन में रखे केमिकल पेंट के सिलेंडर में हुआ, जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

विस्फोट के तुरंत बाद वाहन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सौभाग्यवश, घटना के समय रिंग रोड पर यातायात बंद था, जिससे कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।

यह वाहन सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है। विस्फोट के कारण आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और निर्माण कंपनियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
Share it