चंदौली: हत्या के आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम

ब्यूरो रिपोर्ट,जनता की आवाज
चंदौली (धानापुर)। खबर जनपद चंदौली से है जहां धाना पुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटून यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी सूची के अनुसार इन आरोपियों पर ₹25,000 तक का इनाम घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ पहलवान, पुत्र गुलाब सिंह, निवासी महुवर कला (थाना बलुआ) पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है। वह हत्या मामले में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है और लंबे समय से फरार चल रहा है।दूसरे आरोपी गोपाल सिंह, पुत्र शिवकुमार सिंह, निवासी बुढ़ेपुर पर पहले से घोषित ₹15,000 के इनाम को बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इनाम राशि बढ़ाने से उसके बारे में ठोस सूचना प्राप्त हो सकेगी।तीसरे आरोपी विशाल पासी, पुत्र लालचंद पासी, निवासी ग्राम सिहोरी (नदगंज) पर भी ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस को शक है कि वह भी हत्या की साजिश में सीधे तौर पर शामिल रहा है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।