Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली: आमने-सामने बाइक टक्कर में तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के दो सगे भाई शामिल

चंदौली: आमने-सामने बाइक टक्कर में तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के दो सगे भाई शामिल
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली (सकलडीहा): जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्दीसाड़ा गांव के पास मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। आमने-सामने हुई दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो युवक एक ही परिवार से थे।

जानकारी के अनुसार, अमरा गांव निवासी अभिषेक राय (18) और प्रदीप राय (28) — जो चचेरे भाई थे — गेहूं पिसवाकर जमुरना से घर लौट रहे थे। उसी समय, नीरज कुमार (20), निवासी पौरा गांव, अमरा स्थित अपने ननिहाल से घर लौट रहा था। वर्दीसाड़ा गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवक अलग-अलग दिशाओं में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें आनन-फानन में धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही धानापुर पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि हादसा सकलडीहा थाना क्षेत्र में हुआ था, इसलिए वहां की पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।इस हृदयविदारक हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है

Next Story
Share it