ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या हासिल हुआ?

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए PoK और पाकिस्तान में उसके आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे तबाह कर दिया. सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया न कि किसी अन्य जगहों को. इस हमले में कम से कम 100 आतंकी मारे गए. ऐसा कर भारत ने बता दिया कि वह अब आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
चार दिनों तक चली इस तनातनी के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि आतंकवाद और उकसावे की कार्रवाई का अब करारा जवाब मिलेगा.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या हासिल?
भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों को 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे 9 आतंकी संगठनों के ठिकानों पर अटैक किया.
सबसे बड़ी बात की भारत ने पाकिस्तान में आतंकी के ठिकानों पर हमला किया. इन हमलों के जरिए भारत ने दुनिया को साबित कर दिया है कि पाकिस्तान का हर इंच उसकी पहुंच में है. इसके साथ ही भारत ने इस धारणा को भी तोड़ दिया कि आतंकवादी और उसके समर्थक अलग-अलग होते हैं. उसने दोनों को निशाना बनाया है.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक लाल रेखा खींच दी है, जिसे पाकिस्तान अब और अनदेखा नहीं कर सकता. भारत लक्षित आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. अगर ऐसा करेगा तो उसे करारा जवाब मिलेगा.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहली बार आतंकियों और उसके आंकाओं दोनों के खिलाफ कार्रवाई की.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान की कमजोर एयर डिफेंस सिस्टम को उजागर किया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम बायपास कर दिया. 25 मिनट में एकसाथ 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. SCALP मिसाइलों और हैमर बमों से लैस भारतीय राफेल जेट विमानों ने बिना किसी नुकसान के मिशन को अंजाम दिया.
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार प्रदर्शन किया. S-400 सुदर्शन चक्र और आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम ने सैकड़ों पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को टारेगट किया गया. किसी भी सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया. भारत ने बेहद सटीकता से ऑपरेशन को अंजाम दिया.
भारत ने कई खूंखार आतंकवादियों का खात्मा किया, जिनमें भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल आतंकवादी भी शामिल हैं. एक ही रात में कई आतंकी मॉड्यूल के नेतृत्व का सफाया कर दिया गया.
भारत ने पाकिस्तान के कई एयर कैंप को टारगेट किया. तीन घंटों में भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी, सियालकोट, शोरकोट, जकोबाबाद और रहीमयार एयरबेस जैसे एयरबेस को टारगेट किया. इसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए तीनों सेनाओं ने अहम भूमिका निभाई. तीनों का जबरदस्त कोऑर्डिनेशन भी दिखा.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अपने लोगों की रक्षा के लिए तत्पर है. आतंक को कभी भी, कहीं भी दंडित किया जाएगा. इसने यह भी दिखाया कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं है.
भारत को दुनिया भर से समर्थन मिला. दुनिया के कई नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन कर रहे हैं.