तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: चंदौली में बाइक खंभे से टकराई, युवक की मौके पर मौत

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली, बबुरी: जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। रविवार को बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गोरारी गांव निवासी संदीप विश्वकर्मा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदीप तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, तभी अचानक बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और युवक दोनों खाई में जा गिरे।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।