Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय किसान मंच लखनऊ महानगर की कार्यकारिणी घोषित, अरविन्द मिश्रा बने महासचिव

राष्ट्रीय किसान मंच लखनऊ महानगर की कार्यकारिणी घोषित, अरविन्द मिश्रा बने महासचिव
X

लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच के लखनऊ महानगर अध्यक्ष शहंशाह हुसैन द्वारा आज संगठन की नई महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। यह कार्यकारिणी किसानों के अधिकारों की रक्षा, संगठन के विस्तार और जनसेवा को केंद्र में रखकर गठित की गई है।

श्री हुसैन ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह टीम संगठन के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि किसान हितों की रक्षा, संगठन को ज़मीनी स्तर तक मज़बूत करना और जन-समस्याओं की आवाज़ उठाना उनकी प्राथमिकता है।

घोषित कार्यकारिणी – राष्ट्रीय किसान मंच, लखनऊ महानगर:

महासचिव

श्री अरविन्द मिश्रा

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

श्री नायब जैदी

उपाध्यक्षगण

श्री विपिन कुमार साहू

श्री सुबोध अवस्थी

श्री ब्रजेश शर्मा

श्री मो. फारूक

सचिवगण

श्री निजामुद्दीन

श्री किशन लाल कनौजिया

श्री मनीष भारद्वाज

श्री आशीष कनौजिया

श्रीमती निक्की सिंह

श्री अजय कुमार

सदस्य (कार्यकारिणी)

श्री असगर अब्बास

श्री अंशुमन त्यागी

श्री अमन कुमार

श्री रवि प्रकाश

श्रीमती रानी

श्री दीपक कुमार चौहान

श्री कमल

महासचिव के रूप में श्री अरविन्द मिश्रा की नियुक्ति को संगठन के लिए एक मज़बूत निर्णय बताया गया, जिनके नेतृत्व और अनुभव से संगठन को नई दिशा मिलेगी।

शहंशाह हुसैन

महानगर अध्यक्ष

Next Story
Share it