शारीरिक फिटनेस से लेकर तकनीकी दक्षता तक: पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने दी परेड में अनुशासन और सतर्कता की मिसाल

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चन्दौली — जनपद चन्दौली में आज का दिन पुलिस बल के लिए अनुशासन, प्रशिक्षण और तत्परता का परिचायक रहा। पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं व्यापक निरीक्षण किया गया।
परेड निरीक्षण के उपरांत उन्होंने जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाए रखने के उद्देश्य से दौड़ कराई। श्री लांग्हे ने कहा कि “एक फिट पुलिसकर्मी ही समाज की सुरक्षा में प्रभावी भूमिका निभा सकता है।”
निरीक्षण के दौरान पीआरवी वाहनों की कार्यक्षमता की जाँच की गई, जिनमें लगे आपातकालीन उपकरणों को सक्रिय कर उनकी स्थिति परखा गया। प्रभारी यूपी-112 को निर्देशित किया गया कि वाहनों और उपकरणों की नियमित जांच सुनिश्चित करें तथा फील्ड में तैनात कर्मी सतर्क दृष्टि बनाए रखें।
तकनीकी दक्षता की दिशा में एक अहम कदम के तहत ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाकर उसकी कार्यप्रणाली का परीक्षण किया गया और संबंधित टीम को क्षेत्र में लगातार निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त परेड में शामिल सभी जवानों को शस्त्रों की सफाई, खोलने-जोड़ने एवं देखरेख का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, निर्माणाधीन भवनों तथा परिवहन शाखा का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान कृष्णा मुरारी शर्मा (क्षेत्राधिकारी लाइन), राम बेलास (प्रतिसार निरीक्षक), विनोद मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक) सहित समस्त थानों के अधिकारी एवं पुलिस लाइन स्टाफ उपस्थित रहे।यह गतिविधि न केवल अनुशासन व तैयारियों का प्रमाण थी, बल्कि आमजन के प्रति समर्पण और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश भी।