हाईवे बना ‘शराब गली’ : चंदौली में सीएम योगी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां..

चंदौली पुलिस का अभियान ' सड़क पर चढ़ेगा सुरूर तो जेल जाओगे जरूर ' फेल...
विशेष रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली:खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद चंदौली जिले में प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिला मुख्यालय स्थित इलिया तिराहे के पास हाईवे किनारे अंग्रेजी शराब की दुकान बेधड़क संचालित हो रही है, और दुकान के सामने ही सड़क किनारे शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबियों की वजह से हाईवे की सर्विस रोड पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम राहगीर और वाहन चालक बेहद परेशान रहते हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा अभियान “सड़क पर चढ़ेगा सुरूर तो जेल जाओगे जरूर” केवल कागज़ों पर ही सिमट कर रह गया है।
बता दें कि हर दिन ब्रेथ एनालाइजर के जरिए शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन धरातल पर इसका असर कहीं नजर नहीं आता। न तो शराब पीने वालों पर सख्ती हो रही है, न ही शराब की दुकानों के संचालन में कोई बदलाव देखा जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक, शराब दुकान संचालक की मनमानी के चलते दुकान के बाहर खुलेआम शराब सेवन का दौर चलता है, जिससे हाईवे किनारे अशांति का माहौल बना रहता है। स्थानीय प्रशासन इस स्थिति से अनभिज्ञ नहीं है, फिर भी कार्रवाई की कोई पहल नहीं की गई है।
स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई हो और हाईवे को 'शराब गली' बनने से बचाया जाए। यदि स्थिति पर तत्काल नियंत्रण नहीं पाया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा या कानून व्यवस्था की गड़बड़ी हो सकती है।