एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने रामनगरी का लिया चार्ज

अयोध्या।
नवागत एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने रामनगरी अयोध्या का लिया चार्ज, पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने एसएसपी को दी सलामी, चार्ज लेने के बाद बोले एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर,कहा जो शासन की प्राथमिकताएं हैं उसमें जनसुनवाई सबसे ऊपर, कानून व्यवस्था क्राइम कंट्रोल करना, पुलिस वेलफेयर से संबंधित कार्य भी होंगे, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है, इसके बाद विभिन्न थानों का निरीक्षण भी किया जाएगा,अयोध्या की संवेदनशीलता व धर्म नगरी को लेकर बोले एसएसपी, कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात,ऐतिहासिक और प्राचीन नगरी जो विश्व विख्यात है वहां पर मुझे सेवा करने का मौका मिल रहा है, विशेष रूप से इस स्थान की सुरक्षा व्यवस्था उच्च प्राथमिकता के रूप में रहेगी, हर चुनौती को फेस करने के लिए पुलिस एक टीम के रूप में काम करेगी, घटना दुर्घटना रोकने के लिए जो भी उचित कदम होंगे उठाए जाएंगे।