Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घर में सो रहे पति पर खौलता तेल फेंक कर फरार हुई पत्नी, पहले भी कई बार भाग चुकी है

घर में सो रहे पति पर खौलता तेल फेंक कर फरार हुई पत्नी, पहले भी कई बार भाग चुकी है
X

रायबरेली। शिवगढ़ के निहाल खेड़ा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर खौलता तेल डाल दिया और मौके से फरार हो गई। घटना में पति गंभीर रूप से झुलस गया, उसे सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

यह है पूरा मामला

जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती निहाल खेड़ा निवासी सज्जन का कहना है कि बुधवार की शाम वह घर में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी पत्नी ने खौलता हुआ सरसों का तेल उनके ऊपर डाल दिया और वहां से फरार हो गई।

सज्जन की चीख पुकार सुन परिजन व आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। घटना में सज्जन गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में कर दिया गया।

सज्जन का कहना है कि उनका पत्नी से किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ था। आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके चलते उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया।

सज्जन के मुताबिक, उनकी पत्नी पूर्व में भी कई बार घर छोड़कर जा चुकी थी, लेकिन वापस लौट आती थी। पीड़ित के पिता पुत्ती लाल के मुताबिक, घटना के समय परिवार के सभी लोग घर से बाहर थे। शोर गुल सुन उन्हें घटना की जानकारी हुई।

थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it