Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ देखा मॉक ड्रिल, बढ़ाया हौसला

लखनऊ पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ देखा मॉक ड्रिल, बढ़ाया हौसला
X

लखनऊ : भारतीय सेना के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश में करोड़ों लोगों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन में सिविल डिफेंस के सदस्यों की मॉकड्रिल Civil Defence Mock Drill को देखा। पाकिस्तान की तरफ से जवाबी कार्रवाई की आशंका में प्रदेश में सभी स्थान पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ सिविल डिफेंस को भी सक्रिय किया गया है। बुधवार को सिविल डिफेंस के सदस्यों की सक्रियता को परखने के लिए जगह-जगह मॉकड्रिल को आयोजन किया गया।लखनऊ में बड़े प्रतिष्ठानों में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में देर शाम आयोजित मॉक ड्रिल सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत माता के जयकारों से शुरुआत की। एनडीआरएफ ने जैसे ही मॉक ड्रिल शुरू की गई, सायरन बजने लगा। दुश्मन की एयर स्ट्राइक से बचने के लिए ब्लैकआउट किया गया, नागरिकों ने सुरक्षित स्थानों की शरण ली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचे और मॉकड्रिल को देखा। यहां पर मॉकड्रिल का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने सिविल डिफेंस के सदस्यों से मुलाकात की और उनका हौसला भी बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है। जिन्होंने भारत की बहन बेटियों का सिंदूर छेड़ने की कोशिश की, उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में मॉकड्रिल कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेते हुए ये बातें कहीं। सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना का प्रतीक है। सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन है। उन्होंने पहलगाम हमले पर सेना की कार्रवाई को निर्णायक बताया। सीएम बोले, देश की आन बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। देश सर्वप्रथम है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत माता के खिलाफ जिन्होंने साजिश रची है उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। भारत माता के खिलाफ जो भी साजिश रचेगा, उसे परिणाम भुगतना होगा। सेना की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि गांव, शहर और मोहल्लों में जब भी सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आएगा, तब सबसे पहले देश की चिंता की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ जुड़ना होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और देश की सुरक्षा में सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री योगी ने पहलगाम की आतंकी घटना के जवाब में की गई सैन्य कार्रवाई के लिए तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी। उन्होंने पहलगाम में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। सीएम योगी ने नागरिक सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर उनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे मॉक ड्रिल्स से आम जनता को आपात स्थितियों में सही कदम उठाने की जानकारी मिलती है, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश, लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी समेत अन्य अफसर मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस लाइन में सभी तैयारियों को परखा। मॉकड्रिल का आयोजन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए किया जाता है।

पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। भारत की सेना ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।

Next Story
Share it