Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

क्या गजब मारा, ऑपरेशन सिंदूर पर एक्सपर्ट्स भी हैं फिदा

क्या गजब मारा, ऑपरेशन सिंदूर पर एक्सपर्ट्स भी हैं फिदा
X

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को इतनी सटीकता से अंजाम दिया कि डिफेंस एक्सपर्ट भी हैरान हैं. पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर आधी रात एक साथ अटैक किया गया और वह भी न इंच इधर, न उधर... पाकिस्तान में कुछ ठिकाने रिहायशी इलाकों के बीच थे, लेकिन निशाना इतना सटीक था कि मिसाइलें और फाइटर जेट्स के गिराए बम सीधे तय टारगेट पर गिरे. NDTV पर पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर एक क्लासिक केस है. बहुत मुमकिन हैं कि आने वाले दिनों में इसे स्कूलों में पढ़ाया जाए. आइए आपको बताते हैं कि इस खास ऑपरेशन को लेकर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं.

रक्षा विशेषज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए इसे आतंकी ढांचे के खिलाफ ‘सटीक हमला' करार दिया है. रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह ‘अपेक्षित' थी. कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए एक सबक साबित होगी और उन्हें चेतावनी दी गई है कि उन्हें ‘इससे आगे नहीं बढ़ना चाहिए.'


पाकिस्तान को पहलगाम हमले का सटीक जवाब

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. ‘सिक्योरिटी रिस्क एशिया' के सामरिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रिगेडियर राहुल भोंसले (सेवानिवृत्त) ने कहा कि पूर्ववर्ती घटनाक्रम को देखते हुए यह हमला अपेक्षित था.

नपी-तुली कार्रवाई-विक्रम मिसरी

पहलगाम हमले के जवाब में भारत के मिसाइल हमले के कुछ घंटे बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को नष्ट करने और भविष्य में ऐसे किसी हमले को रोकने के लिए ‘नपी-तुली, टकराव को न बढ़ाने वाली, संतुलित और जिम्मेदाराना' कार्रवाई की.

किसी भी नागरिक ठिकाने को प्रभावित नहीं होने दिया गयाः राजनाथ सिंह

दिल्ली में BRO (सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊँचा किया है... हमने जो लक्ष्य तय किए थे उन्हें सटीकता के साथ ध्वस्त किया है और किसी भी नागरिक ठिकाने को प्रभावित न होने देने की संवेदनशीलता भी हमारी सेना ने दिखाई है

जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे... हनुमान जी आदर्श के साथ दिया जवाब

अपने इसी संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान जी को भी याद किया. उन्होंने कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था- जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे. हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. रक्षा मंत्री ने फिर से साफ किया कि इस कार्रवाई में केवल आतंकियों को निशाना बनाया गया.

Next Story
Share it