Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हाईअलर्ट के बीच डीडीयू जंक्शन पर चला सघन चेकिंग अभियान, आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में डॉग स्क्वायड भी शामिल

हाईअलर्ट के बीच डीडीयू जंक्शन पर चला सघन चेकिंग अभियान, आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में डॉग स्क्वायड भी शामिल
X



ओ.पी. श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: देश और प्रदेश में सुरक्षा को लेकर जारी हाईअलर्ट के बीच रेलवे विभाग ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय) जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी (ग्रामिण रेलवे पुलिस) की टीमों ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड की मदद से स्टेशन परिसर के कोने-कोने को खंगाला गया। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पार्सल घर, ट्रेनों के डिब्बे और यहां तक कि जंक्शन की पार्किंग तक में गहन तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान और पहचान पत्रों की जांच की गई। अफरा-तफरी से बचने के लिए यात्रियों को पहले सूचित किया गया और अभियान को बेहद व्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया गया।

आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि यह कार्रवाई भारतीय सेना द्वारा हाल में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जारी किए गए शासन स्तर के अलर्ट के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

डीडीयू जंक्शन पर न केवल स्टेशन परिसर बल्कि वहां आने वाली ट्रेनों को भी चेक किया गया। विशेषकर बिहार और बंगाल की दिशा से आने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि इन्हीं रूट्स से संदिग्ध गतिविधियों की संभावना जताई गई है।

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत सुरक्षा एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस अभियान का मकसद किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को पहले ही समाप्त करना है और यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।

डीडीयू जंक्शन पर इस तरह का सघन चेकिंग अभियान यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा देने के साथ-साथ संदिग्ध तत्वों को चेतावनी भी है कि रेलवे परिसर में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

Next Story
Share it