Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेलवे जमीन पर अवैध कब्जा हटाने पर बवाल: रेलवे अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी, थाने में दी गई तहरीर

रेलवे जमीन पर अवैध कब्जा हटाने पर बवाल: रेलवे अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी, थाने में दी गई तहरीर
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली (मुगलसराय): खबर जनपद चंदौली से है जहां पीडीडीयू नगर अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे के पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत भोगाबर गांव स्थित रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के बाद जहां कब्जाधारियों में हड़कंप मचा है, वहीं कार्रवाई रोकने के प्रयास में एक रेलकर्मी को जान से मारने की धमकी तक दे दी गई।

जानकारी के अनुसार मामला रेलवे भूमि खसरा संख्या 101 से जुड़ा है, जहां गौतम भारती द्वारा कथित रूप से अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम और RPF की मौजूदगी में 4 मई को निर्माण रोक दिया गया, जिससे आक्रोशित होकर संबंधित व्यक्ति और उनके परिजनों ने उपेंद्र कुमार सिंह, जोकि खुद रेलवे कर्मचारी हैं, को जातिगत गालियां दीं और उनके आवास खाली कराने की धमकी दी।

उपेंद्र सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे अपनी वृद्ध मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहते हैं और लगातार धमकियों के कारण उनका परिवार भय के साए में जी रहा है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से 6 मई को जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि 16 मई 2025 तक जमीन खाली नहीं की गई तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।इस पूरे मामले में पुलिस और रेलवे प्रशासन की भूमिका अहम हो गई है। देखना होगा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब अगला कदम क्या उठाया जाता है। वहीं पुलिस प्रशासन की माने तो मामला गंभीर है और जांचकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।





Next Story
Share it