Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत का बायकॉट, आज होगी महामंचायत

जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत का बायकॉट, आज होगी महामंचायत
X

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों के मारे जाने के बाद पूरा देश आक्रोशित है. इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं तमाम हिंदूवादी संगठनों से लेकर आरएसएस और बीजेपी के लोग भी इस जन आक्रोश यात्रा में मौजूद थे. हालांकि इस जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत से अभद्रता का मामला सामने आया है.

दरअसल किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के यात्रा में पहुंचने के बाद जैसे ही उन्होंने माइक संभाला तो सामने खड़े कुछ लोगों ने विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. क्योंकि बीजेपी और आरएसएस के लोग नहीं चाहते थे कि किसान नेता राकेश टिकैत इस यात्रा में शामिल हों.

बीजेपी और आरएसएस पर लगाया आरोप

वहीं हंगामे के बाद राकेश टिकैत वापस जाने लगे तो भीड़ ने नारेबाजी करते हुए काफी दूर तक उनका पीछा किया. हालांकि मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पुलिस बल ने राकेश टिकैत को भीड़ के बीच से सुरक्षित निकाला. घटना के बाद शिवसेना नेता बिट्टू सिखेड़ा और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता शरद कपूर ने राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि यह हंगामा बीजेपी के लोगों ने कराया है. उन्होंने कहा कि हिंदूवादी संगठनों के द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है.

शराब पिलाकर कराया गया हंगामा

वहीं राकेश टिकैत ने आरोप लगाया की मौके पर मौजूद कुछ नेताओं के द्वारा कुछ लोगों को शराब पिलाकर बुलाया गया था और उनके द्वारा हंगामा कराया गया. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हमारे देश के पर्यटक शहीद हुए हैं, हमारी सहानुभूति उनके साथ है. उन्होंने कहा कि इसीलिए वह इस जन आक्रोश रैली में शामिल हुए थे.

जल्दी ही निकाली जाएगी ट्रैक्टर रैली

राकेश टिकैत ने कहा कि अब जल्दी ही ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी और इससे ज्यादा भीड़ जुटाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल मैदान से ही ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा. राकेश टिकैत को लेकर हुए हंगामे की चर्चा जैसे ही दूर दराज और गांव देहात में फैली तो देखते ही देखते मुजफ्फरनगर स्थित राकेश टिकैत के आवास पर राजनेताओं और किसानों की भीड़ का जमावड़ा लगना शुरू हो गया.

किसान महापंचायत की घोषणा

मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, रालोद विधायक राजपाल बालियान, सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी सहित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी की भीड़ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत भी मौके पर पहुंच गए. नरेश टिकैत ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है. ऐसा करने वाले लोग हमसे बड़े देशभक्त नहीं हो सकते. नरेश टिकैत ने शनिवार (आज) को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसान महापंचायत की घोषणा कर दी

Next Story
Share it