'अखिलेश यादव जिंदाबाद’ न बोलने पर बारातियों से मारपीट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: जनपद के पिपरी गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' का नारा न लगाने पर बारातियों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। आरोप ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव और उनके समर्थकों पर लगा है।
यह मामला 29 अप्रैल की रात का है, जब सैयदराजा थाना क्षेत्र के तेंदुहान गांव से बारात पिपरी गांव आई थी। बारात समारोह के बाद जब कुछ बाराती देर रात वापस लौट रहे थे, तभी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रास्ते में उन्हें रोक लिया।
तेंदुहान के अजय कुमार प्रजापति, मनोज, शिव कुमार, लक्ष्मण, लाल बहादुर और एक अन्य घायल व्यक्ति ने बताया कि उनसे जबरन ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ का नारा लगाने के लिए कहा गया। इनकार करने पर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की गई। आरोप है कि उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी तोड़ दिए गए।
घायलों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने अरविंद यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सदर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार सुबह बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह घटना क्षेत्र में राजनीतिक दबाव और गुंडागर्दी के बीच आम जनता की स्थिति को उजागर करती है। पीड़ित परिवार अब न्याय की उम्मीद लगाए हुए है।