जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड प्रथम का किया आकस्मिक निरीक्षण

आशुतोष शुक्ल/बस्ती
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कला अनुभाग, अधिष्ठान अनुभाग, कैशियर कक्ष, राजस्व अनुभाग एवं कार्यालय के पंजिका का अवलोकन किया। कार्यालय में कुल 17 कर्मचारी कार्यरत है एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अवर अभियन्ता युसुफ अख्तर अंसारी की सेवा पुस्तिका माह 31 दिसम्बर 2024 तक एवं चतुर्थ श्रेणी राम चरन की सेवा पुस्तिका माह दिसम्बर 2024 अद्यतन पायी गयी। सहायक अभियन्ता शेषनाथ सिंह, प्रधान सहायक श्रवण कुमार एवं रमेश वर्कन्दाज के जीपीएफ पुस्तिका माह फरवरी 2024 तक सत्यापित की गयी है।
अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि कलवारी रामपुर तटबन्ध के समीप ग्राम मईपुर, मदरहवां में कैम्प कार्यालय स्थापित किया जा रहा है, ताकि वहां हो रहे कटान निरोधक कार्य पर सतत दृष्टि रखी जा सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जीपीएफ पुस्तिक का माह फरवरी 2025 तक सत्यापन व सेवा पुस्तिका का जुलाई 2025 तक अद्यतन करवाया जाय एवं कार्यालय में रखे जीर्ण-शीर्ण अभिलेखों को ठीक ढंग से रखे तथा जो नियमानुसार कार्य योग्य नहीं है, को डिस्ट्राय करवाया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।