चंदौली में दिनदहाड़े बस मालिक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/धानापुर: जिले के धानापुर बस स्टैंड पर गुरुवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात करीब शाम 4 बजे की है। मृतक की पहचान रायपुर निवासी मुटुन यादव के रूप में हुई है, जो 'धनुषधारी' नामक बस के मालिक थे। यह बस अवही से बनारस रूट पर चलती थी।
जानकारी के अनुसार, मुटुन यादव रोज की तरह बस स्टैंड पर अपने कर्मचारियों से हिसाब-किताब करने आए थे। तभी अचानक बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां उनके जबड़े और सिर में जा लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर ब्लॉक की तरफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए।गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस निर्मम हत्या से गुस्साए लोगों ने धानापुर-चहनिया मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाने में जुट गई है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच जारी है।इस सनसनीखेज हत्या ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।