स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण: बबुरी क्षेत्र के अस्पतालों में मिली संतोषजनक स्थिति,एसडीम ने दिए आवश्यक दिशा - निर्देश

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चन्दौली: स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा ने बबुरी क्षेत्र के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दायरे में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बबुरी, एएनएम सेंटर बबुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बबुरी, तथा पशु चिकित्सालय बबुरी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से उपस्थित पाए गए। इसके अलावा दवाओं की उपलब्धता, फाइलों के रख-रखाव, मरीजों के लिए सुविधाएं तथा अस्पताल परिसर की स्वच्छता की भी बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण में यह पाया गया कि अधिकतर आवश्यक दवाएं अस्पतालों में उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को तत्काल उपचार में सुविधा हो रही है।
निरीक्षण के दौरान दिव्या ओझा ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत कर्मियों की जिम्मेदारी सिर्फ औपचारिकता निभाने की नहीं, बल्कि आमजन को निस्वार्थ भाव से सेवा देने की होनी चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि यदि कार्य के दौरान किसी प्रकार की प्रशासनिक या तकनीकी दिक्कत आती है, तो वे निःसंकोच होकर अधिकारियों से संपर्क करें। प्रशासन हरसंभव सहयोग हेतु तत्पर है।
निरीक्षण के अंत में उप जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, फाइलों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकती हैं और स्वास्थ्य संस्थानों की छवि बेहतर हो सकती है।निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे और अधिकारियों के साथ सकारात्मक संवाद किया। उप जिलाधिकारी का यह दौरा स्वास्थ्य विभाग के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे सेवाओं में और अधिक पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने की उम्मीद है।