Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में भाजपा नेता की भांजी की शादी में आए बरातियों का तांडव: रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर बरपाया कहर, चाकू से किया हमला

चंदौली में भाजपा नेता की भांजी की शादी में आए बरातियों का तांडव: रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर बरपाया कहर, चाकू से किया हमला
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली, नवीन मंडी: जनपद चंदौली के सदर थाना क्षेत्र स्थित नवीन मंडी पुलिस चौकी के पास एक हाईवे किनारे स्थित रेस्टोरेंट उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गई जब भाजपा प्रतिनिधि की भांजी की शादी में शामिल होने आए बारातियों ने रेस्टोरेंट कर्मियों पर कहर बरपाया। मामूली विवाद के बाद बारातियों ने न सिर्फ कर्मचारियों से गाली-गलौज की, बल्कि अंदर घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला भी कर डाला, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारातियों ने पहले रेस्टोरेंट में जबरन घुसकर वहां के स्टाफ से अभद्रता की। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते एक दर्जन के करीब युवक चार पहिया वाहन से पहुंचे और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगे। इसके बाद उन्होंने तीन कर्मचारियों पर चाकू से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों और अन्य ग्राहकों में दहशत का माहौल बन गया। घटना का पूरा मामला रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।पीड़ित पक्ष ने तत्काल स्थानीय थाने में पहुंचकर पूरी घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

सूत्रों के अनुसार, हमलावर युवक एक सफेद रंग की कार (UP BH 7283) से शादी में शामिल होने आए थे और उन्होंने रेस्टोरेंट में जानबूझकर उपद्रव किया। घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाईवे किनारे स्थित रेस्टोरेंटों पर इस तरह की दबंगई की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई का अभाव ऐसे लोगों के हौसले बुलंद कर रहा है।फिलहाल पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Next Story
Share it