Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़कों का किया स्थली निरीक्षण, कार्य की धीमी गति पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़कों का किया स्थली निरीक्षण, कार्य की धीमी गति पर जताई नाराजगी
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चन्दौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को जनपद में निर्माणाधीन प्रमुख सड़कों का स्थली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पड़ाव से रामनगर 4 लेन, पड़ाव से मुगलसराय 6 लेन तथा मुगलसराय से चकिया 4 लेन सड़क परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकांश परियोजनाओं में निर्माण कार्य की गति धीमी है। जब इसका कारण पूछा गया, तो संबंधित अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं को प्रमुख बाधा बताया। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी—जिनमें उप जिलाधिकारीगण, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और अन्य विभाग सम्मिलित हैं—आपस में समन्वय स्थापित कर बाधाओं को शीघ्र दूर करें और कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें।

मुगलसराय से चकिया मार्ग के निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत किया गया डेटा गलत पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में जनपद स्तर पर एक अलग मॉनिटरिंग टीम गठित करने का निर्देश भी दिया, जो हर सप्ताह निर्माण कार्य की प्रगति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इस दौरान जिलाधिकारी श्री गर्ग ने कहा, इस निरीक्षण का उद्देश्य था कार्यों की जमीनी हकीकत को जानना। जो भी कमियाँ सामने आई हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा। सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूर्ण कराना हमारी प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार (प्रांतीय खंड), संबंधित उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Next Story
Share it