Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा…’, पहलगाम हमले का जश्न मना रहा झारखंड का मोहम्मद कासिम

शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा…’, पहलगाम हमले का जश्न मना रहा झारखंड का मोहम्मद कासिम
X

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां पूरे देश में शोक की लहर है. हर किसी की आंखों में आंसू हैं तो वहीं झारखंड में रहने वाला एक शख्स इस हमले की खुशी मना रहा है. सोशल मीडिया पर वो लगातार ऐसे पोस्ट कर रहा है जिन्हें देख किसी भी हिंदुस्तानी का गुस्सा फूट पड़ेगा. इस शख्स का नाम मोहम्मद कासिम है. उसने अपने पोस्ट पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद भी दिया है. इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है.

पोस्ट में उर्दू में लिखा गया है. इस पोस्ट के चार घंटे बाद भी पुलिस की नजर उस पर नहीं गई है. ऐसे में सवाल पुलिस पर उठने लगा है. वहीं, भाजपा इसे हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टीकरण का नतीजा बता रही है. साथ ही झारखण्ड पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

इस पूरे मामले को लेकर झारखंड बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- एस.पी. बोकारो को इस गंभीर मामले से अवगत कराया है. मैंने सारी जानकारियां उनसे साझा कर दी है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि @MNQUASMIMD नामक व्यक्ति, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया और लगातार हिंदू विरोधी ज़हर फैला रहा है, उसे पकड़कर उसके खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आगे लिखा- अब मैं @JharkhandPolice से अपेक्षा करता हूं कि इस मामले में पूरी गंभीरता से संज्ञान लें और कठोर से कठोर धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करें. यह सिर्फ एक पोस्ट नहीं, एक मानसिकता है जो भारत के लिए खतरा है. अब नरमी नहीं, सख्ती जरूरी है.

क्या लिखा है पोस्ट पर?

मोहम्मद कासिम ने लिखा- थैंक्यू पाकिस्तान, थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा. अल्लाह आपकी लंबी उम्र करे. आमीन, आमीन. हमें ज्यादा खुशी तब होगी जब आप बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाओ. अब RSS, BJP और बजरंग दल कहां गए, जाओ सरहद पर जाकर उछल और कूदकर दिखाओ.

Next Story
Share it