Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर थानें के आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह

नगर थानें के आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह
X

वासुदेव यादव

बस्ती, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा नगर थानें पर पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय मालखाना कार्यालय महिला हेल्प डेस्क साइबर हेल्प डेस्क पुलिस वाहन लावारिस वाहनों के निस्तारण, थाना परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख रखाव की गहनता से जांच की इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और अपराध नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई।

इस निरीक्षण के दौरान ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी गई और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी भूमिका की महत्ता पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर नगर थानें के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it