Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
X

उन्नाओ : बोधिसत्व, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम विधान सभा क्षेत्र भगवंतनगर के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री अंकित सिंह परिहार के कार्यालय बारा में स्वाभिमान - स्वमान समारोह के रूप में बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के बीच श्री अंकित सिंह परिहार ने कहा की बाबा साहब का पूरा जीवन एक प्रेरणा की किताब है। बाबा साहब ने अपने संघर्षों के बल पर देश के करोड़ों करोड़ वंचितों के भीतर चेतना का संचार किया साथ ही संविधान निर्माता के रूप में समाज के सबसे कमजोर वर्गों को भी समाज में अग्रणी पंक्ति में लाने का अनुकरणीय कार्य किया था।

कार्यक्रम में विधान सभा क्षेत्र भगवंतनगर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव, जिला सचिव श्री नारायण पाल, ब्लाक अध्यक्ष शिव नारायण गौड़, विधान सभा उपाध्यक्ष, सत्येंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विजय यादव, बाबा साहब वाहिनी के नेता श्री कृष्ण कन्नौजिया, विधान सभा उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण गौतम, सूरज राजपूत लोधी, निर्मल वर्मा, धर्मेंद्र पटेल, अरुणेंद्र यादव, आशीष यादव आदि लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Story
Share it