Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मनाई अंबेडकर जयंती

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मनाई अंबेडकर जयंती
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां बबुरी क्षेत्र के बनौली कलां में भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी तिवारी के नेतृत्व में मनाई गई । जयंती पर भाजपाजनों ने स्वच्छता अभियान चलाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके जयंती को धूमधाम से मनाया।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ भीमराव अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न देकर सम्मान दिया उनके स्मृतियों को जीवित रखने के लिए पंचतीर्थ की स्थापना की , भाजपा सरकार के द्वारा एससी और एसटी समुदायों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश किया गया है। इन समुदायों के बीच शिक्षा के लिए बजट आवंटन 1,100 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,000 करोड़ रुपये हो गया है।

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, शंभूनाथ गोंड, विजय शंकर पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, संजीवन मौर्या, रामवृक्ष शर्मा , सूरज पाण्डेय, राकेश सिंह, अनिल तिवारी, ओमप्रकाश बियार, जोखू पासवान रामसखी राम उपेन्द्र सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Next Story
Share it