Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फिल्म टीवी अकादमी वर्ष भर करेगी डा.अम्बेडकर पर आयोजन

फिल्म टीवी अकादमी वर्ष भर करेगी डा.अम्बेडकर पर आयोजन
X


134वीं जयंती पर हेमंत तिवारी व राजेन्द्र गौतम सम्मानित

लखनऊ, 14 अप्रैल। फिल्म एण्ड टीवी अकादमी उत्तर प्रदेश डा.भीमराव अम्बेडकर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर वर्ष भर विविध आयोजन करेगी। यह घोषणा यहां तिलक मार्ग पर डा.अम्बेडकर की 134वीं में जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अकादमी के समारोह में अकादमी के अध्यक्ष फिल्मकार सुनील बत्ता ने की। इस अवसर पर 'अम्बेडकर के सपनों का भारत' विषयक परिचर्चा के संग उन पर फिल्म का प्रदर्शन हुआ और उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी और प्रखर मीडियाकर्मी राजेंद्र कुमार गौतम को अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।

राजनीतिक विश्लेषक नवेद शिकोह के संचालन में चले अकादमी के समारोह के अध्यक्षीय वक्तव्य में हेमंत तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया।आज उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की जगह महज उन्हें राजनीतिक तौर पर भुनाने की होड़ ज्यादा है। अकादमी के 26 वर्ष की गतिविधियों का संदर्भ रखते हुए फिल्म निर्देशक सुनील बत्ता ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले डा.अम्बेडकर ने सबसे बड़ा सपना यह देखा कि देश में सभी नागरिकों को बिना किसी धर्म और जातिगत भेदभाव के समान अधिकार मिले, इसी को साकार करने में जीवन पर्यन्त जुटे रहे। इसी दृष्टि को अपनाते हुए अकादमी इस जयंती वर्ष में निबंध, चित्रकला, मोबाइल फिल्म, छायाचित्र आदि से जुड़े आयोजन करेगी। वरिष्ठ कला समीक्षक राजवीर रतन ने कहा कि विलक्षण मेधा के बल पर अनेक शैक्षिक डिग्रियां और भाषाओं का ज्ञान हासिल करने वाले डा.अम्बेडकर अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। मानवीय अधिकारों के प्रति जागरूक करना उनका बहुत बड़ा योगदान है। महिला और दलित चेतना के लिए उन्होंने जो कार्य किये, उनपर और वर्तमान स्थितियों में उनके आर्थिक सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर अनवरत काम करने की जरूरत है। सम्मानित मीडियाकर्मी राजेन्द्र कुमार गौतम ने अकादमी का आभार व्यक्त करते हुए डा.अम्बेडकर के निकाले समाचार पत्रों मूक नायक, बहिष्कृत भारत आदि का जिक्र किया और उनके पत्रकारिता में योगदान की चर्चा विस्तार से की। इस अवसर पर एसपी सिंह, सुनील दिवाकर, अभय राज, निर्भय, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, रितेश चौधरी, अनवर बेग आदि उपस्थित थे।

Next Story
Share it