Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान की थीम पर जनपद के सभी विभागों में मनाई गई आंबेडकर जयंती...

हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान की थीम पर जनपद के सभी विभागों में मनाई गई आंबेडकर जयंती...
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली:जनपद में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। जिलाधिकारी ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समर्पण, संघर्ष और शिक्षा के महत्व का प्रतीक है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विशेष रूप से "शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिससे हम समाज में बदलाव ला सकते हैं" इस विचार को दोहराते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं।

जनपद के समस्त विभागों में "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" विषय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा सेमिनार, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके कार्यों को जनसामान्य तक पहुंचाया गया।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं आलोक कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story
Share it