Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस
X


जनता की आवाज/चंदौली

चंदौली/कमालपुर। खबर जनपद चंदौली से है जहां कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव में सैकड़ो की संख्या में महिलए पुरुषों ने सोमवार के दिन में बहेरी गांव स्थिति अम्बेडकर पार्क से जुलुस निकाली। जुलुस में दर्जनो ट्रेक्टर टोटो टेम्पू और पैदल महिलाए पुरषों ने बाबा साहब की तस्वीर और स्लोगन लिए गगन भेदी नारा लगते हुए बाबा साहब अमर रहें, ज़ब तक धरती चाँद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा जैसे नारा लगते हुए बहेरी गांव से निकाल कर जमुर्खा गांव कमालपुर बाजार एवं जनौलीं गांव होते हुए पुनः जहाँ से जुलुस चला था वहीं पर जाकर पुनः समाप्त हुआ। जुलुस लगभग पांच किलो मीटर दुरी तक चला जुलुस में पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था तीन खण्डो में थी जुलुस के आगे चौकी प्रभारी कमालपुर हमराहीयों के साथ वहीं पैथर दस्ता चक्रमण करती रही कुछ पुलिस कर्मी जुलुस की गाड़ियों में बैठे हुए सुरक्षा पर नजर रखे हुए चल रहें थे।

आयोजक उपेद्र कुमार ने बताया बाबा

साहब के जन्म दिन पर हम बहुजन हर वर्ष उनकी यादगार के रूप में मनाते हैँ यह एक युग पुरुष रहें इनके जीवन से हम बहुजनों को शिक्षा का अधिकार मिला और हम सभी को संविधान निर्माता के जीवन से प्रेणा मिलती हैँ।जिससे उनको आदर्श मानकर उनके बताए पद चिन्हो पर चलने का काम करते हैँ ।जुलुस में शामिल बिस्सू राम, सिखारी, पारस, पवन उपेंद्र, कमलेश, जगदीश, दुलारे, सुखारी, चन्द्रमा, भिखारी,मन्ना,लीलावती, सरिता, श्यामदेई, सुष्मा, रोहित समेत अन्य शामिल रहें।

Next Story
Share it