Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसडीएम, सीओ ने पकड़ा जेसीबी और डंपर, अवैध खनन में लगे लोगों में मची हलचल।

एसडीएम, सीओ ने पकड़ा जेसीबी और डंपर, अवैध खनन में लगे लोगों में मची हलचल।
X


अयोध्या बीकापुर।

उप जिलाधिकारी का चार्ज सभालते ही एसडीएम विकास धर दुबे एक्शन में आ गए हैं। शनिवार की रात उनके द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई। तारुन थाना क्षेत्र में एक जेसीबी के साथ 02 डम्पर एसडीएम व सीओ बीकापुर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए। बीकापुर उपजिलाधिकारी का चार्ज सम्भालते ही विकास धर दूबे तहसील सदर के कार्यभार वाले पुराने फार्म में नजर आए। तारुन क्षेत्र के पुरुषोत्तम पुर मे अबैध खनन करते हुये एक जेसीबी और 2 डम्पर एसडीएम बीकापुर और पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर पियूष की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात पकड़े गए। खनन अधिकारी को बुलवाकर सीज करा दिया है। उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि बिना अनुमति अवैध खनन नही होगा, अवैध खनन में लगे लोग बिना अनुमति यदि खनन कर रहे है बन्द कर दें। उपजिलाधिकारी के एक्शन से खनन माफियाओं में हलचल मची हुई है।

Next Story
Share it