बिलारी में अवैध रूप से नकली मोबिल आयल बनाने की फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

भारी मात्रा में नकली मोबिल आयल व अन्य सामान हुआ बरामद
बिलारी। नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी शाहनवाज के घर व गोदाम के अंदर से पुलिस टीम ब एसओजी प्रभारी ने मय टीम के अवैध रूप से संगठित होकर नकली मोबिल आयल बनाने वाले शाहनवाज पुत्र नबी जान, शकील पुत्र मुन्ना खां, मोहम्मद इमरान पुत्र नन्हे, मोहम्मद हिलाल पुत्र शकील अहमद, फिरोज पुत्र मुन्ने खां को गिरफ्तार किया है। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर आरिफ पुत्र रईस अहमद व उसका अन्य साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस टीम के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद गाड़ियों के कोई कागजात न होने के कारण एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है। बाकी सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
शुक्रवार को शाम के समय मुखबिर की सूचना पर पहुंची एसओजी और पुलिस टीम ने मोहल्ला अब्दुल्ला के पांच अभियुक्तों को नकली मोबिल आयल बनाने व नकली डिब्बो में पैक करके बेचने एवं मोबिल आयल से भरे ड्रम के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह लोग संगठित होकर गैंग बनाकर जगह-जगह मोबिल आयल बेचा करते हैं। उनके संगठन का मुखिया आरिफ पुत्र रईस निवासी जयंतीपुर थाना मझोला मुरादाबाद का है। जिसके निर्देशन में नकली मोबिल बनाने व पैकिंग करने व बरामद तीन गाड़ियों से जगह-जगह जाकर उनकी बिक्री करते हैं। तत्पश्चात पुलिस ने इन पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर कानूनी कार्रवाई कर दी है। इन पांचो अभियुक्तों के पास से तीन गाड़ियां जिसमें अर्टिगा स्कॉर्पियो और सेंट्रो गाड़ी बरामद हुई है। जिसके द्वारा यह कई जिलों में नकली तेल का कारोबार करते थे।