Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी में सपा नेता पर चाकू से हमला, कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़कर पीटा

वाराणसी में सपा नेता पर चाकू से हमला, कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़कर पीटा
X

वाराणसी: शहर के सिगरा इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बंदूक और चाकुओं से लैस कुछ बदमाशों ने उसके ऊपर हमला किया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि करणी सेना ने ये हमला कराया है। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने दो हमलावरों को पकड़ भी लिया है। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने दोनों हमलावरों को जमकर पीटा। वहीं हमले के बाद हरीश मिश्रा ने करणी सेना पर हमला करने का आरोप लगाया है। हालांकि हमलावरों का कहना है कि वह करणी सेना के कार्यकर्ता नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं हरीश मिश्रा ने हमले के बाद बताया कि हमलावर करणी सेना के लोग बताए जा रहे हैं। वो लोग असलहा और चाकू के साथ आए थे। उन्होंने मेरे ऊपर हमला किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने मुझे बचा लिया। दो हमलावरों को पकड़ लिया गया है और बाकी लोग भाग गए हैं। हमने सिगरा थाने में एप्लीकेशन दिया है। सपा के साथी लोग सड़क पर बैठे हुए हैं और हम गांधी रूपी आंदोलन कर रहे हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि अगर हमलावरों को असलहे के साथ नहीं पकड़ा गया तो समाजवादी पार्टी वाराणसी के हर चौराहे पर प्रदर्शन करेगी।

वहीं वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हुए हमले के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया कातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।"

Next Story
Share it