Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर पुलिस पर तहरीर बदलवाने का पीड़ित ने लगाया आरोप , पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

नगर पुलिस पर तहरीर बदलवाने का पीड़ित ने लगाया आरोप , पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
X


आशुतोष शुक्ला/बस्ती

नगर बस्ती- नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत नगर के नगर खास निवासी राजन सोनकर ने नगर पुलिस पर चैन के छिनैती मामले में तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया है । पीड़ित राजन सोनकर पुलिस अधीक्षक अभिन्दन से न्याय की गुहार लगाई है और चैन छिनैती सम्बंधी धारा बढ़ाने की मांग किया है

आपको बता दें कि नगर पंचायत नगर के अन्तर्गत चन्द्र शेखर वार्ड / नगर खास में राजन सोनकर पुत्र बाबूराम सोनकर के घर दिनांक - 03-04-2025 को लगभग 8.30 बजे अरविंद पुत्र लल्लू ,मोहन पुत्र केशाऊ , गोचई पुत्र शैतानी ने (दक्षिण टोला ) घर के सामने खड़े होकर अर्नगल बातें कर रहे थे । पीड़ित राजन सोनकर ने तीनों दबंगों को घर से समझा बुझा कर हटा दिया था इसी बात से नाराज होकर रात्रि लगभग 09 बजे उक्त तीनों लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल UP 51 AK 6280 से आये और पीड़ित राजन को मां बहन की गाली देते हुए राजन पर जानलेवा हमला कर दिया एवं राजन को मारा पीटा । पीड़ित राजन ने शोर मचाया । शोर सुनकर आस - पास के लोग इकट्ठा हो गए और पीड़ित राजन का बीच बचाव किया । दबंगों ने आसपास भीड़ इकट्ठा होकर देखते ही भीड़ में पीड़ित राजन के गले से अरविंद , मोहित व गोचई ने जान से मारने की धमकी देते हुए गले में पहने सोने के चेन को खींचकर लेकर भाग गये । पीड़ित राजन ने जब गले में देखा तो सोने का चैन नही था । पीड़ित ने भीड़ में सोने के चैन की बहुत खोज किया परन्तु सोने की चैन कहीं मिला नहीं । पीड़ित नगर थाने में समस्त घटना की जानकारी दिया और मारपीट एवं सोने की चैन छिनैती को लेकर लिखित तहरीर दिया था नगर पुलिस ने पीड़ित राजन पर दबाव बनाकर सोनी की चैन छिनैती मामले में तहरीर बदलवा कर मारपीट की सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन सोने के चैन को छिनैती ना दिखाकर कहीं गिर जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है । उक्त प्रकरण में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी ने जांच कर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Next Story
Share it