बच्चियों से गलत काम करने का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैरों में गोली लगने से हुआ गंभीर घायल

हाथरस : सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह मुस्लिम युवक गांव की दो बच्चियों को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। आरोपित ने पहले बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाएं, इसके बाद उनके कपड़े उतार कर बच्चियों की अश्लील वीडियो बनाने लगा। वहीं आरोपित बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। एक बच्ची किसी तरह से उसके चुंगल से निकालकर घर पहुंची और परिवार के लोगों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
परिवार के लोगों ने सूचना इलाका पुलिस को दी। मौके पर एएसपी अशोक कुमार, सीओ व एसडीएम आ गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान आरोपित वहां से फरार हो गया। फरार आरोपित की तलाश के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
हनुमान चौकी के निकट जंगल में आरोपित की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों पैरों में गोली लगने से बाबी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है, इधर दोनों बच्चियों का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।
एएसपी अशोक कुमार का कहना है की बच्चियों से आरोपित ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। पुलिस मुठभेड़ में दो गोली लगने से वह घायल हुआ है, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।