Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार, भीड़ को भड़काने के मिले सबूत

संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार, भीड़ को भड़काने के मिले सबूत
X

संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी का सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार, उन्हें हिंसा से जुड़े मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया. पहले जफर को हिरासत में लिया और बाद में अरेस्ट कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक जफर अली को सबसे पहले सर्वे की जानकारी दी गई थी. 19 नवंबर को भी सर्वे होगा, इसकी जानकारी जफर अली को दी गई थी और उसके बाद भीड़ जुटी और थोड़ी देर बाद ही सर्वे की प्रक्रिया शुरू हुई. 24 नवंबर को भी सर्वे होगा, इसकी भी जानकारी सबसे पहले जफर अली को ही थी.

संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को एसआईटी टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिस गाड़ी में जफर अली को पुलिस बैठक लेकर गई है, उस गाड़ी के साथ वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए संभल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जफर अली को गिरफ्तार कर ले जा रही गाड़ी के पीछे पीछे दौड़ते नजर आए। शाही जामा मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को उनके बेटे के साथ पूछताछ के लिए संभल थाने बुलाया गया था। शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को कोतवाली से चंदौसी कोर्ट ले जाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कोतवाली के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना के बारे में पूछताछ के लिए जफर अली को पहले कोतवाली बुलाया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद कोतवाली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसआईटी टीम, एएसपी और सीओ के साथ पुलिस फोर्स मौजूद है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली में पीएसी और आरआरएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात हैं।फ्लैग मार्च भी किया गया है। अब गिरफ्तारी के बाद जफर अली को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। कल यानी सोमवार को जफर अली का न्यायिक जांच आयोग में बयान दर्ज कराया जाना है।

संभल हिंसा मामले में बयान दर्ज

संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की टीम दो दिन के लिए संभल आई, पहले दिन 29 और दूसरे दिन लगभग 15 बयान दर्ज किए गए। इस मामले में संभल के डीएम और एसडीएम और एडीएम का भी बयान लिया गया है। संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 124 आरोपियों के खिलाफ कुल 1200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। मामले में पुलिस ने 12 प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 2750 लोगों को आरोपी बनाया गया था।


Next Story
Share it