Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में दो युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत से सहमा शहर: लापरवाही पड़ी महंगी, बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा...

चंदौली में दो युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत से सहमा शहर: लापरवाही पड़ी महंगी, बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा...
X


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर से हृदय विदारक घटना सामने आई है। बता दें कि बंद रेलवे फाटक पार करते समय मेमो ट्रेन की चपेट में आने से बाइकसवार दो युवा फुटबॉलरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवकों की बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोई गांव के पास तक खींचती चली गई। जानकारी मिलते ही घटना से परिवार में कोहराम मच गया। आरपीएफ और चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अरारी गांव निवासी प्रमोद पासवान 24 वर्ष अपने मामा के घर दयालपुर रहता था। वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था और ताराजीवनपुर के पास खेल मैदान में प्रतिदिन फुटबॉल खेलने जाता था। रविवार की सुबह जीवनपुर निवासी अपने फुटबॉलर दोस्त आकाश यादव 22 वर्ष पुत्र मुनिलाल यादव के साथ बाइक से प्रैक्टिस के लिए जा रहा था। तारापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद फाटक पार करते समय दोनों मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर सहरोही गांव तक चली गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना के बाद आरपीएफ और चौकी पुलिस भी पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुट गई। दो युवा खिलाड़ियों की मौत से न सिर्फ परिजन बल्कि ग्रामीण भी काफी आहत नजर आए।

Next Story
Share it