नर्स की संदिग्ध हालात में मौत, रेप के बाद दूसरी मंजिल से फेंकने का आरोप

चंदौसी। असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की बुधवार रात चौधरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के स्वजन ने क्षेत्र के पायल व पाल अस्पताल के संचालक और स्टाफ पर रेप के बाद दो मंजिला इमारत से नीचे फेंकने का आरोप लगाते हुए गुरुवार सुबह अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम में सिर की हड्डी टूटने को मौत का कारण बताया गया है। वहीं, अस्पताल संचालक का कहना है कि युवती सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था। भाई की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
स्टाफ नर्स के रूप में का रही थी युवती
नर्स के भाई ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बहन पिछले चार-पांच महीने से पायल व पाल अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही थी। मंगलवार रात करीब 10 बजे उसे अस्पताल के कर्मचारी रियाज ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपनी बहन को ले जाने का कहा। जब वह अस्पताल में पहुंचा, तो उसकी बहन बेहोश थी और उसका इलाज चल रहा था।
गंभीर हालत को देखते हुए वह अपनी बहन को अमरोहा के चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया, जहां बुधवार रात लगभग नौ बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह स्वजन फिर से पायल व पाल अस्पताल पहुंचे और हत्या व रेप का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने का प्रयास किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में युवती के भाई ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुभाष पाल, रियाज, और जीशान के खिलाफ रेप करने और दो मंजिला इमारत से नीचे फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। युवक ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने सीसीटीवी फुटेज मांगे तो पता चला कि उस समय की फुटेज डिलीट हो गई हैं। वहीं, अस्पताल संचालक डॉक्टर सुभाष पाल का कहना है कि युवती सीढ़ियों से गिर गई थी, जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं।
तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं कराया रेप का परीक्षण
युवती के भाई ने अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ पर रेप का भी आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के दौरान इस मामले में युवती की जांच के लिए कोई अर्जी नहीं थी। पोस्टमार्टम के नोडल अधिकारी डॉ. बिरास यादव ने बताया कि जो अर्जी आई थी वह केवल मौत का कारण जानने के संबंध में थी। रेप के संबंध के जांच के लिए कुछ नहीं कहा गया था। वही असमोली थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि युवती के भाई की ओर से पोस्टमार्टम के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र में रेप की बात नहीं बताई गई थी, लेकिन तहरीर के समय रेप का आरोप भी लगाया गया है।
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां जमा की हैं। मामले की जांच चल रही है।