Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पत्नी ने सबके सामने पीटा तो युवक ने जान दे दी... रोहन ने दो बच्चों की मां से की थी लव मैरिज

पत्नी ने सबके सामने पीटा तो युवक ने जान दे दी... रोहन ने दो बच्चों की मां से की थी लव मैरिज
X

मेरठ : भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर आंबेडकर पार्क निवासी रोहन (23) ने बृहस्पतिवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उसकी पत्नी विवाद के चलते तीन माह पूर्व अपने मायके गांव मुरलीपुर थाना, मुंडाली चली गई थी। रोहन की मां ने बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। सीओ मवाना अभिषेक ने बताया कि पोस्टमार्टम में फंदा लगाकर जान देने की पुष्टि हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अब्दुल्लापुर निवासी संजय की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। वह अपनी पत्नी राजेश, दो बेटों रोहन और रवि के साथ रह रहा था। रोहन की मां राजेश ने भावनपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रोहन ने दिसंबर 2023 में थाना मुंडाली क्षेत्र की रहने वाली दो बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज की थी। लव मैरिज के बाद से उसकी पत्नी रोहन से तीन लाख रुपये और जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रही थी। रोहन ने इन्कार कर दिया था। इस पर उसकी पत्नी तीन माह पूर्व अपने मायके मुरलीपुर चली गई थी।

मंगलवार को रोहन अपनी पत्नी के पास मुरलीपुर पहुंचा। आरोप है कि वहां उसकी पत्नी ने उसके साथ सबके सामने मारपीट की। उसके बाद डायल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाकर उसको धमकाया था। मां का कहना है कि बृहस्पतिवार को रोहन घर पर अकेला था। इसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली।

पानी में मिला कर पिलाया था तेजाब

रोहन की मां राजेश ने आरोप लगाया कि कुछ माह पहले उनकी बहू ने पानी में तेजाब मिलाकर बेटे रोहन को पिलाया था। गंभीर हालत में उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। हालांकि उस दौरान रोहन की जान बच गई थी।

Next Story
Share it