Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

युवक ने बीच चौराहे पत्नी-बेटियों संग आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाया; बताई चौंकाने वाली वजह

युवक ने बीच चौराहे पत्नी-बेटियों संग आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाया; बताई चौंकाने वाली वजह
X

लखनऊ में शुक्रवार को युवक ने पत्नी और दो बेटियों संग बीच चौराहे पर आत्मदाह करने की कोशिश की। चौराहे पर मौजूद पुलिस ने भागकर उन्हें बचाया। इसके बाद सभी को गौतमपल्ली थाने ले जाया गया। पूछताछ की जा रही है।


मामला वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास लामार्ट चौराहे का है। यहां प्रतापगढ़ के फतनपुर निवासी राजन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटियों संग पहुंचे थे। उन्होंने चौराहे पर खुद और पत्नी-बेटियों पर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया।


मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने से रोका। पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जिले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण वह ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। महिला और उसके परिवार को वहां की पुलिस के हवाले किया जाएगा।

Next Story
Share it